scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशजहांगीरपुरी में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जा रही है: दिल्ली पुलिस

जहांगीरपुरी में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जा रही है: दिल्ली पुलिस

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (भाषा) दिल्ली पुलिस का कहना है कि दंगा प्रभावित जहांगीरपुरी में सुरक्षा उपायों की समीक्षा की जा रही है और मौजूदा स्थिति के अनुसार बलों की और तैनाती पर निर्णय लिया जाएगा।

सामान्य स्थिति बहाल करने की कोशिश में हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने रविवार को जहांगीरपुरी सी ब्लॉक में ‘तिरंगा यात्रा’ निकाली और शांति और सद्भाव का संदेश दिया। इसी ब्लॉक में 16 अप्रैल को हिंसा हुई थी।

रैली निकालने में दिल्ली पुलिस ने मदद की जिसने इलाके में बड़ी संख्या में सुरक्षा कर्मी तैनात किए हुए हैं। इसने दो समुदायों के लगभग 50 लोगों को रैली में हिस्सा लेने की अनुमति दी।

यात्रा के एक दिन बाद, उत्तर पश्चिम दिल्ली की पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) उषा रंगनानी ने कहा, ‘मौजूदा स्थिति के आधार पर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जा रही है और इसके मुताबिक, हम निर्णय लेंगे और जरूरी व्यवस्था की जाएगी।’

उन्होंने कहा, “फिलहाल, इलाके में उपयुक्त और पर्याप्त सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।”

पुलिस ने कहा, “उत्तर पश्चिमी दिल्ली में जहांगीरपुरी के हिंसा प्रभावित इलाकों में दंगा रोधी बल सहित बड़ी संख्या में सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है।”

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, क्षेत्र में 24 घंटे 500 से अधिक पुलिस कर्मियों और अतिरिक्त बल की छह कंपनियों को तैनात किया गया है।

अधिकारी ने बताया, “आंसू गैस से लैस और पानी की बौछार करने वाले कुल 80 दलों को तैनात रखा गया है। संवेदनशील इलाकों में छतों पर निगरानी रखने के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। सभी वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे मौके पर रहें ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।”

पुलिस के मुताबिक, जहांगीरपुरी के अलावा अन्य संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त संख्या में बल तैनात किए गए हैं।

जहांगीरपुरी इलाके में 16 अप्रैल को हनुमान जयंती शोभायात्रा के दौरान दो समुदायों के बीच संघर्ष हो गया था जिसमें आठ पुलिस कर्मी और एक स्थानीय शख्स जख्मी हो गया था।

17 अप्रैल से ही सी ब्लॉक में भारी पुलिस बल तैनात है।

पुलिस के मुताबिक, संघर्ष के दौरान पथराव और आगज़नी की घटनाएं हुई थी और गाड़ियों को भी जला दिया गया था।

भाषा

नोमान नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments