scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमदेशजयशंकर 28 अप्रैल से तीन दिवसीय बांग्लादेश, भूटान यात्रा पर जाएंगे

जयशंकर 28 अप्रैल से तीन दिवसीय बांग्लादेश, भूटान यात्रा पर जाएंगे

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 अप्रैल (भाषा) विदेश मंत्री एस जयशंकर द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देने और प्रमुख मुद्दों पर विचारों के आदान-प्रदान पर ध्यान केंद्रित करते हुए बृहस्पतिवार को बांग्लादेश व भूटान की तीन दिवसीय यात्रा शुरू करेंगे।

विदेश मंत्रालय (एमईए) ने बुधवार को यात्रा की घोषणा करते हुए कहा कि ढाका में, जयशंकर बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात करेंगे और विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमेन के साथ चर्चा करेंगे।

यह माना जा रहा है कि जयशंकर की बांग्लादेश यात्रा का उद्देश्य हसीना की भारत यात्रा के लिए आधार तैयार करना है।

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “विदेश मंत्री की बांग्लादेश की आगामी यात्रा को लगातार द्विपक्षीय उच्च स्तरीय यात्राओं और आदान-प्रदान के संदर्भ में देखा जा सकता है, खासकर जब दोनों पक्ष राजनयिक संबंधों की स्थापना के 50 साल पूरे कर रहे हैं।”

जयशंकर की पिछली बांग्लादेश यात्रा मार्च 2021 में हुई थी।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि विदेश मंत्री मार्च 2020 के बाद विदेश से भूटान पहुंचने वाले पहले उच्च-स्तरीय आगंतुक होंगे। मंत्रालय ने कहा इससे दोनों देशों द्वारा परस्पर संबंधों को दिए जाने वाले महत्व का पता चलता है।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि थिंपू में जयशंकर भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक के साथ मुलाकात करेंगे। वह भूटान के प्रधानमंत्री ल्योंचेन लोटे शेरिंग और अपने समकक्ष ल्योंपो टांडी दोरजी से भी मुलाकात करेंगे। विदेश मंत्रालय ने कहा, “भारत और भूटान अद्वितीय और समय की कसौटी पर खरे द्विपक्षीय संबंध साझा करते हैं, जिनमें अत्यधिक विश्वास, सद्भावना और आपसी समझ है।”

बयान में कहा गया, “यात्रा के दौरान दोनों पक्ष आगामी उच्च स्तरीय आदान-प्रदान, आर्थिक विकास और जल विद्युत सहयोग समेत आपसी हित के सभी मुद्दों पर चर्चा करेंगे।”

भाषा

प्रशांत पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments