scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशजम्मू के महापौर ने आने वाले महीनों में पेयजल आपूर्ति में सुधार का आश्वासन दिया

जम्मू के महापौर ने आने वाले महीनों में पेयजल आपूर्ति में सुधार का आश्वासन दिया

Text Size:

जम्मू, दो मई (भाषा) जम्मू के महापौर चंद्रमोहन गुप्ता ने सोमवार को आश्वासन दिया कि आने वाले महीनों में शहर में पेयजल आपूर्ति में सुधार किया जाएगा।

क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में बिजली कटौती और पेयजल संकट के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन होने के मद्देनजर महापौर का बयान सामने आया है।

अधिकारियों ने कहा कि नेशनल पैंथर्स पार्टी (एनपीपी) ने यहां भाजपा मुख्यालय के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया जबकि शहर के विभिन्न हिस्सों में बिजली और पानी की समस्या को लेकर कई लोग सड़कों पर उतरे।

लोगों से पानी के विवेकपूर्ण उपयोग की अपील करते हुए गुप्ता ने कहा कि वह भाजपा शासित जम्मू नगर निगम (जेएमसी) और जल शक्ति विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर व्यक्तिगत रूप से जल संयंत्रों का व्यापक दौरा कर रहे हैं।

महापौर ने यहां संवाददाताओं से कहा कि जल की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए प्रयास जारी हैं।

वहीं, केंद्र सरकार की तरफ से 28 अप्रैल को 207 मेगावाट बिजली के अतिरिक्त आवंटन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि बिजली संकट कुछ हद तक कम हो गया है और बिजली विभाग ने शहर में बिजली कटौती को रोजाना छह घंटे तक सीमित कर दिया है।

भाषा शफीक माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments