scorecardresearch
Sunday, 26 January, 2025
होमदेशजम्मू कश्मीर प्रशासन में कुछ लोग भाजपा को बदनाम करने के लिए विवाद खड़े कर रहे हैं: रैना

जम्मू कश्मीर प्रशासन में कुछ लोग भाजपा को बदनाम करने के लिए विवाद खड़े कर रहे हैं: रैना

Text Size:

जम्मू, 23 मई (भाषा) जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रवींद्र रैना ने सोमवार को आरोप लगाया कि एक ‘लॉबी’ उनकी पार्टी को बदनाम करने के लिए काम कर रही है। रैना ने यह बात उन तीन योजनाओं के तहत पदों के पुन: विज्ञापन का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों को शांत करने की कोशिश करते हुए कही, जिनमें ये लोग कार्यरत हैं।

प्रशासन ने शुक्रवार को सेवा चयन बोर्ड के माध्यम से ‘रहबर-ए-जंगलात’, ‘रहबर-ए-जीरात’ और ‘रहबर-ए-खेल’ पदों के लिए फिर से विज्ञापन दिया था और कहा था कि उन व्यक्तियों को अतिरिक्त तरजीह और आयु में छूट दी जाएगी जो पहले से ही इन पदों पर काम कर रहे हैं।

इन योजनाओं के तहत नियोजित सैकड़ों लोग सोमवार को भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय के बाहर जमा हुए और अपनी सेवाएं समाप्त होने की आशंका के तहत आदेश को रद्द करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।

रैना ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मैंने इस मुद्दे पर उपराज्यपाल (मनोज सिन्हा) और मुख्य सचिव ए के मेहता से बात की और मुझे बताया गया कि ऐसा कोई आदेश नहीं है और यह खबर फर्जी है। जब भी चुनाव की बात होती है, तो प्रशासन में कुछ लोग जानबूझकर इस तरह के विवादों से भाजपा को बदनाम करने के लिए सामने आते हैं, जो अगले विधानसभा चुनाव के बाद सरकार बनाने के लिए तैयार है।’’

उन्होंने कहा कि इस तरह की अफवाहों के लिए जिम्मेदार पाए जाने वालों को सेवा से बर्खास्त कर दिया जाना चाहिए। उन्होंने इस मामले की ‘‘जांच’’ की मांग की। उन्होंने कहा, ‘‘आपकी बर्खास्तगी के बारे में कोई सरकारी आदेश नहीं है। यह मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ कह रहा हूं।’’

उन्होंने उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जनवरी में जारी एक आदेश का भी उल्लेख किया जिसमें शिक्षकों और छात्रों को ‘सूर्य नमस्कार’ के लिए ‘‘सक्रिय भागीदारी’’ का निर्देश दिया गया था। उन्होंने कहा कि यह भी विवाद पैदा करने का एक जानबूझकर किया गया प्रयास था।

रैना ने कहा कि 2020 में सरकार द्वारा गठित एक समिति ने कुछ सिफारिशें की थीं लेकिन अंतिम निर्णय उपराज्यपाल की अध्यक्षता वाली प्रशासनिक परिषद द्वारा लिया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘वह हमारी सरकार थी जिसने आपको उचित माध्यम से नियुक्त किया। पिछले दरवाजे से कोई नियुक्ति नहीं हुई है और हम आपके साथ किसी भी तरह का अन्याय नहीं होने देंगे।’’

उन्होंने प्रदर्शनकारियों से कम से कम 10 सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल बनाने के लिए कहा, और उनसे वादा किया कि वह उस प्रतिनिधिमंडल और उपराज्यपाल के बीच एक बैठक की व्यवस्था करेंगे।

रैना पुलिसकर्मियों के साथ पहुंचे थे और प्रदर्शनकारियों ने उनके वहां पहुंचने पर ‘‘हमें न्याय चाहिए’’ जैसे नारे लगाये। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वे रैना की दलीलों से संतुष्ट नहीं हैं और कहा कि जब तक सरकार लिखित स्पष्टीकरण नहीं देती तब तक वे अपना विरोध जारी रखेंगे।

एक प्रदर्शनकारी ने कहा, ‘‘हम अपने भविष्य की सुरक्षा के लिए आदेश को तुरंत रद्द कराना चाहते हैं। हमने पिछले चार वर्षों में अपने विभागों की सेवा की है और हमें यह आदेश ऐसे समय में मिला है जब हम अपनी परिवीक्षा अवधि पूरी होने पर नियमित होने की उम्मीद कर रहे थे।’’

उन्होंने कहा कि यह पिछली पीडीपी-भाजपा सरकार थी जो 3,000 से अधिक योग्य लोगों को रोजगार प्रदान करने के लिए इन योजनाओं के साथ आयी थी और चयन प्रक्रिया संबंधित उपायुक्तों द्वारा निष्पक्ष तरीके से की गई थी।

इस बीच, नेशनल कांफ्रेंस और आम आदमी पार्टी (आप) सहित कई विपक्षी दलों ने प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को अपना समर्थन दिया और सरकारी आदेश को रद्द करने की मांग की।

भाषा अमित अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments