scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशजम्मू कश्मीर के कृषि और सम्बद्ध क्षेत्र के लिए परिवर्तनकारी कदम है एचएडीपी: मनोज सिन्हा

जम्मू कश्मीर के कृषि और सम्बद्ध क्षेत्र के लिए परिवर्तनकारी कदम है एचएडीपी: मनोज सिन्हा

Text Size:

जम्मू, 24 जून (भाषा) जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा है कि समग्र कृषि विकास कार्यक्रम (एचएडीपी) केंद्र शासित प्रदेश के कृषि और सम्बद्ध क्षेत्र के लिए बड़ा परिवर्तनकारी कदम है, जो किसानों के समक्ष आ रही चुनौतियों का समाधान कर सकता है।

सिन्हा ने रविवार को यहां बागवानी विभाग द्वारा आयोजित लीची महोत्सव और कृषि प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के बाद यह टिप्पणी की।

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘एचएडीपी जम्मू कश्मीर के कृषि और संबद्ध क्षेत्र के लिए एक बड़ा परिवर्तनकारी कदम साबित हुआ है। एचएडीपी की 29 परियोजनाओं में किसानों के सामने आने वाली चुनौतियों का समाधान करने की क्षमता है और इससे आय के स्रोतों में विविधता आएगी।’

उन्होंने कहा कि यह अनूठी पहल किसानों के कल्याण के प्रति उनके प्रशासन की प्रतिबद्धता और उनकी समृद्धि के लिए नए रास्ते तलाशने के दृढ़ संकल्प को दर्शाती है।

सिन्हा ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में कृषि और बागवानी क्षेत्रों की क्षमता का दोहन करने के लिए प्रशासन के प्रगतिशील सुधार और नीतियों को लागू किया जा रहा है। उन्होंने सभी हितधारकों को बधाई दी और विशेष रूप से जम्मू संभाग में एचएडीपी के प्रभावी जमीनी कार्यान्वयन के लिए सामूहिक प्रयास करने का आह्वान किया।

उपराज्यपाल ने कृषि विश्वविद्यालयों से ऐसे समर्पित हस्तक्षेप करने को कहा, जो लीची बागान क्षेत्र में किसानों की आय बढ़ाने में योगदान दे सकें।

जम्मू कश्मीर प्रशासन ने आने वाले कुछ वर्षों में लीची की खेती के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले लगभग 160 हेक्टेयर क्षेत्र को उच्च घनत्व वाले बागानों में बदलने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक समर्थन और सहायता का आश्वासन दिया।

उन्होंने छोटे और सीमांत किसानों को फसल विविधीकरण के लिए प्रोत्साहित करने वाले किसानों के योगदान की भी सराहना की।

उपराज्यपाल किसानों और उद्यमियों द्वारा लगाए गए स्टाल पर गए और सर्वश्रेष्ठ स्टॉल लगाने वाले विजेताओं को सम्मानित भी किया। इस अवसर पर लीची की खेती पर एक पुस्तक का विमोचन भी किया गया।

भाषा अमित दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments