बेंगलुरु, 22 जुलाई (भाषा) बेंगलुरु की एक अदालत ने यौन उत्पीड़न के मामले में जनता दल-सेक्युलर (जद-एस) के विधान परिषद सदस्य सूरज रेवन्ना को सोमवार को सशर्त जमानत दे दी।
रेवन्ना को पिछले महीने हासन पुलिस ने 27 वर्षीय जद(एस) कार्यकर्ता का दुराचार करने के आरोप में गिरफ्तार किया था।
सूरज पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना के भाई हैं। प्रज्वल रेवन्ना तीन मामलों में दुष्कर्म के आरोप का सामना कर रहे हैं, इसके अलावा उन पर कई महिलाओं का यौन शोषण करने का भी आरोप है।
अदालत ने जमानत के लिए कई शर्तें रखी हैं जिनमें अभियोजन पक्ष के गवाहों या शिकायतकर्ता और पीड़ित को धमकाना तथा प्रभावित नहीं करना और जांच में सहयोग करना शामिल है। इसके अलावा जब भी जांच के लिए उन्हें बुलाया जाएगा तो वह जांच अधिकारी के समक्ष उपस्थित होंगे, न्यायालय में अपना पासपोर्ट जमा करना होगा और न्यायालय से लिखित अनुमति प्राप्त किए बिना राज्य नहीं छोड़ेंगे।
इसके अलावा, वह किसी भी तरह से पीड़ित से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से संपर्क नहीं करेंगे, वह महीने के प्रत्येक दूसरे रविवार को जांच अधिकारी के समक्ष उपस्थित होंगे और छह माह की अवधि के लिए या आरोप पत्र दाखिल होने तक, जो भी पहले हो, सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।
सूरज को न्यायालय की संतुष्टि के लिए दो जमानतदारों के साथ दो लाख रुपये के निजी मुचलके को भरने के लिए कहा गया।
भाषा खारी संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.