गंगटोक, 21 जुलाई (भाषा) सिक्किम सरकार ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे स्कूली बच्चों को स्वतंत्रता दिवस से संबंधित गतिविधियों में सात दिनों से अधिक समय तक व्यस्त न रखें क्योंकि इससे उनके शैक्षणिक कार्यक्रम पर असर पड़ता है।
एक परिपत्र के अनुसार, यह देखा गया है कि स्कूली छात्र स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए विभिन्न गतिविधियों में व्यस्त रहते हैं जो 15 दिनों से अधिक समय तक चलती हैं।
शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आर तेलंग ने शनिवार को जारी एक परिपत्र में कहा, ‘‘यह निर्देशित किया जाता है कि स्कूली बच्चों को स्वतंत्रता दिवस से संबंधित किसी भी गतिविधि में सात दिनों से अधिक समय तक शामिल नहीं किया जाना चाहिए।’’
भाषा संतोष नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.