scorecardresearch
Saturday, 27 April, 2024
होमदेशग्रामीणों के हमले में घायल दो बाघ शावकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया

ग्रामीणों के हमले में घायल दो बाघ शावकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया

Text Size:

मंडला, 19 मई (भाषा) मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में ग्रामीणों के पथराव से घायल दो बाघ शावकों को बचाने के बाद उन्हें कान्हा टाइगर रिजर्व (केटीआर) के पशु अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

केटीआर के पशु चिकित्सक डॉ. संदीप अग्रवाल ने कहा कि करीब चार से छह महीने के शावक एक हफ्ते तक भूखे रहने के कारण काफी कमजोर हो गए हैं।

इनको मंगलवार को सिवनी जिले से रेस्क्यू कर यहां लाया गया है। एक शावक के दाहिने पैर में चोट लगी है। उन्होंने कहा कि यहां लाने के बाद उन्हें उचित दवाएं दी गई हैं और लगभग एक पखवाड़े तक वे यहां निगरानी में रहेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘ दोनों शवकों को सामान्य होने तक मुक्की रेंज के वन्य जीव अस्पताल के एक बाड़े में रखा जाएगा और फिर उन्हें घने जंगलों में जीवित रहने के ढंग सीखने के लिए घोरेला के एक पुन: वन्यजीवन केंद्र में स्थानांतरित किया जाएगा।’’

अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार सुबह सिवनी जिले में गुस्साए ग्रामीणों के हमले में शावक घायल हो गए थे, जिन्हें बाद में वन विभाग के दल ने बचाया।

घटना का एक वीडियो भी सामने आया जिसमें एक शावक लंगड़ाते हुए देखा गया, जबकि लोगों के एक समूह को पत्थर मारते हुए देखा गया। वीडियो में कुछ अन्य लोगों को उन्हें रोकने की कोशिश करते देखा गया।

अखिल भारतीय बाघ अनुमान रिपोर्ट 2018 के अनुसार मध्य प्रदेश में 526 बाघ रहते हैं जो कि देश के किसी भी राज्य से अधिक संख्या है। प्रदेश में कान्हा, बांधवगढ़, पेंच, सतपुड़ा और पन्ना सहित कई बाघ अभ्यारण्य हैं।

भाषा सं दिमो मनीषा संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments