scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशगौतमबुद्ध नगर जिले में पुलिस ने महज तीन घंटे में अपहृत बच्चे को बरामद किया

गौतमबुद्ध नगर जिले में पुलिस ने महज तीन घंटे में अपहृत बच्चे को बरामद किया

Text Size:

नोएडा (उप्र), पांच मई (भाषा) गौतमबुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा स्थित नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र से बृहस्पतिवार दोपहर को अपहृत एक डेढ़ साल के बच्चे को पुलिस ने महज तीन घंटो में बरामद करने में सफलता हासिल की। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन एक्सपो प्लाजा में राजकुमार नामक व्यक्ति काम कर था और उसका डेढ़ साल का बेटा जिगर वहीं पर खेल रहा था। उन्होंने बताया कि उसी समय अचानक सफेद रंग की आई सेंट्रो कार से एक व्यक्ति उतरा और बच्चे को लेकर फरार हो गया।

प्रवकता ने बताया कि मामले की सूचना बच्चे के परिजनों ने पुलिस को दी जिसके बाद नालेज पार्क थाने के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह व दादरी थाने में तैनात उपनिरीक्षक वरूण पंवार की टीम ने बच्चे की तलाश शुरू की और इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला।

उन्होंने बताया कि दादरी थाने में तैनात दरोगा वरूण को सूचना मिली कि अपहृत बच्चे को दादरी में रखा गया है। प्रवक्ता ने बताया कि सूचना के आधार पर दोनों थानों की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और घटना के महज तीन घंटे के भीतर बच्चे को बरामद कर लिया।

प्रवक्ता ने बताया कि अपहरण करने के आरोपी ठेकेदार रमाशंकर पांडेय को गिरफ्तार कर लिया गया है जो रूपबास गांव का रहने वाला है।

उन्होंने बताया कि पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि रमाशंकर पांडे की 10 साल पहले शादी हुई थी, लेकिन उसे कोई संतान नहीं हुई। प्रवक्ता के मुताबिक पांडे संतान नहीं होने की वजह से परेशान था और उसने बच्चे को अगवा कर उसका-पालन पोषण करने की योजना बनाई थी।

प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी निर्माणाधीन एक्सपो प्लाजा में ही ठेकेदार के रूप में काम करता है।

भाषा सं. धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments