scorecardresearch
Wednesday, 6 November, 2024
होमदेशगोवा में जुआरी एग्रो केमिकल्स संयंत्र में विस्फोट में तीन श्रमिकों की मौत

गोवा में जुआरी एग्रो केमिकल्स संयंत्र में विस्फोट में तीन श्रमिकों की मौत

Text Size:

पणजी, तीन मई (भाषा) दक्षिण गोवा के वास्को नगर स्थित जुआरी एग्रो केमिकल्स लिमिटेड (जेडएसीएल) के एक संयंत्र में मंगलवार दोपहर अमोनिया के एक टैंक में विस्फोट होने से तीन मजदूरों की मौत हो गई। अमोनिया के उक्त टैंक के रखरखाव का काम चल रहा था। यह जानकारी कंपनी के सूत्रों ने दी।

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने ट्वीट किया, ‘‘वास्को में जुआरी एग्रो केमिकल्स लिमिटेड संयंत्र में रखरखाव कार्य के दौरान अमोनिया टैंक में हुए विस्फोट में तीन मजदूरों की मौत के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। राज्य मशीनरी ने तुरंत कदम उठाये हैं और स्थिति को सामान्य करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।’’ सावंत ने स्पष्ट किया कि अमोनिया टैंक में विस्फोट के बाद गैस का कोई रिसाव नहीं हुआ है।

सावंत ने ट्वीट किया, ‘‘मैं स्थानीय लोगों से आग्रह करता हूं कि वे घबराएं नहीं और किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें। गैस का कोई रिसाव नहीं है और सरकार इस मामले की निगरानी कर रही है।’’

जेडएसीएल के सूत्रों ने कहा कि मृतक कंपनी के कर्मचारी नहीं थे, बल्कि एक ठेकेदार ने उन्हें काम पर रखा था। उन्होंने कहा कि विस्फोट उस समय हुआ जब मजदूर टैंक के नट और बोल्ट हटा रहे थे, जिसे 30 मई से बंद किया जाना था।

सूत्रों ने कहा, ‘‘सिफारिश के अनुसार कोल्ड वर्क्स तकनीक का उपयोग करने के बजाय, वे काटने के लिए गैस उपकरण का उपयोग कर रहे थे, जिसके कारण विस्फोट हुआ।’’

भाषा अमित पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments