scorecardresearch
Monday, 30 September, 2024
होमदेशगोपाल राय दिल्ली की वृक्षारोपण नीति के प्रभाव की समीक्षा करेंगे

गोपाल राय दिल्ली की वृक्षारोपण नीति के प्रभाव की समीक्षा करेंगे

Text Size:

नयी दिल्ली, एक मई (भाषा) दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने विभिन्न विभागों से उनके द्वारा राष्ट्रीय राजधानी में रोपित वृक्षों और उनकी स्थिति से संबंधित आंकड़े उपलब्ध कराने को कहा है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

राय सोमवार को एक बैठक की अध्यक्षता करेंगे जहां इन आंकड़ों का विश्लेषण दिसंबर 2020 में सरकार द्वारा अधिसूचित ‘वृक्षारोपण नीति’ के प्रभाव का पता लगाने के लिए किया जाएगा।

एक अधिकारी ने बताया, ‘‘दिल्ली जल बोर्ड, नगर निगम, दिल्ली विकास प्राधिकरण, रेलवे, लोक निर्माण विभाग आदि सहित सभी संबंधित एजेंसियों से उनके द्वारा किए गए वृक्षारोपण संबंधी आंकड़े देने को कहा गया है।’’

‘वृक्षारोपण नीति’ के तहत संबंधित एजेंसियों को अपने विकास कार्यों से प्रभावित होने वाले कम से कम 80 प्रतिशत वृक्षारोपण करने की जरूरत होती है।

भाषा धीरज देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments