गोड्डा (झारखंड), 17 मई (भाषा) गोड्डा जिले में ललमटिया थाना क्षेत्र के कुसुम घाटी गांव में मंगलवार को एक आदिवासी युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला। शव पेड़ की सबसे ऊपर की टहनी से लटका हुआ था।
पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद बताया है कि मृतक की पहचान 22 वर्षीय गंगा मरांडी के रूप में हुई है जो ड़हुआ गांव का रहने वाला था।
महागामा के पुलिस अधीक्षक एस. एस. तिवारी ने बताया कि अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि किन परिस्थितियों में युवक की मौत हुई है और शव पेड़ से लटका हुआ क्यों था।
उन्होंने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच तत्परता से कर रही है।
भाषा सं इन्दु अर्पणा
अर्पणा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.