scorecardresearch
Wednesday, 15 January, 2025
होमदेशगुवाहाटी नगर निगम चुनाव: मतगणना जारी, एक-एक सीट पर भाजपा और आप की जीत

गुवाहाटी नगर निगम चुनाव: मतगणना जारी, एक-एक सीट पर भाजपा और आप की जीत

Text Size:

गुवाहाटी, 24 अप्रैल (भाषा) गुवाहाटी नगर निगम (जीएमसी) चुनाव की रविवार को चल रही मतगणना में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आम आदमी पार्टी (आप) अब तक एक-एक वार्ड में जीत हासिल कर चुकी हैं।

जीएमसी के 57 वार्ड के लिये शुक्रवार को मतदान हुआ था, जबकि तीन वार्ड में भाजपा उम्मीदवारों को पहले ही निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया था।

कामरूप महानगर जिला प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, वार्ड नंबर 41 में भाजपा ने जबकि वार्ड नंबर 42 में आप ने जीत हासिल की है।

असम राज्य चुनाव आयोग (एएसईसी) के आंकड़ों से पता चलता है कि भाजपा पूर्वाह्न 11 बजे तक तीन और वार्ड में आगे चल रही थी।

जीएमसी चुनाव में पहली बार ईवीएम का इस्तेमाल किया गया और कुल मिलाकर 52.80 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस चुनाव में कुल 197 उम्मीदवार अपनी चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं। भाजपा ने 53 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे, जिनमें से तीन निर्विरोध निर्वाचित हो गए।

कांग्रेस ने 54, आप ने 38, असम जातीय परिषद ने 25 और माकपा ने चार सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे।

भाषा जोहेब शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments