scorecardresearch
Sunday, 16 June, 2024
होमदेशगुरुग्राम : नर्सिंग की छात्रा ने छात्रावास में की आत्महत्या

गुरुग्राम : नर्सिंग की छात्रा ने छात्रावास में की आत्महत्या

Text Size:

गुरुग्राम, चार मई (भाषा) हरियाणा के गुरुग्राम में सेक्टर 31 इलाके में नर्सिंग की पढ़ाई करने वाली 20 वर्षीय एक छात्रा ने अपने छात्रावास के कमरे में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक शुक्रवार तड़के हरियाणा के पलवल के अकबरपुर नटोल गांव की रहने वाली ऋतु का शव उसके छात्रावास के कमरे में लटका हुआ पाया गया।

सेक्टर-40 के थाना प्रभारी मनोज कुमार ने कहा कि नर्सिंग की छात्रा के कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

पुलिस की एक टीम ने शव को कब्जे में ले लिया और जब वे उसे मुर्दाघर ले जा रहे थे, तभी ऋतु के परिवार के सदस्यों और भीम सेना के कुछ कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि नर्सिंग की छात्रा की हत्या की गई है क्योंकि वह अनुसूचित जाति से थी।

उन्होंने बताया कि पुलिस किसी तरह शव को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह ले गई। पुलिस ने कहा कि परिवार ने छात्रावास प्रबंधन पर उसके साथ जाति-आधारित भेदभाव का आरोप लगाया, लेकिन बाद में इस बात पर सहमत हुए कि उसने आत्महत्या की है।

थाना प्रभारी मनोज कुमार ने कहा, ‘‘पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ऋतु की मौत का कारण फांसी लगाना सामने आया है। हमने उसका शव परिजनों को सौंप दिया। यह आत्महत्या का मामला था लेकिन विस्तृत जांच चल रही है।’’

भाषा रवि कांत माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments