scorecardresearch
Thursday, 9 May, 2024
होमदेशगुरुग्राम दीवार ढही हादसा : मृतकों की संख्या बढ़कर पांच हुई

गुरुग्राम दीवार ढही हादसा : मृतकों की संख्या बढ़कर पांच हुई

Text Size:

गुरुग्राम, 21 अप्रैल (भाषा) हरियाणा में गुरुग्राम के अर्जुन नगर इलाके में एक श्मशान घाट की दीवार गिरने की घटना में गंभीर रूप से घायल हुई 10 साल की एक बच्ची की मौत हो गई, जिससे इस हादसे में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

हादसे में घायल हुए छठे व्यक्ति दलीप कुमार उर्फ दीपा प्रधान का अभी भी आर्टेमिस अस्पताल में इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

यह घटना शनिवार शाम करीब 6.20 बजे अर्जुन नगर कॉलोनी की गली नंबर आठ में हुई, जब रामबाग श्मशान घाट की एक दीवार ढह गई और पास बैठे कुछ लोग उसके नीचे दब गए। यह पूरी घटना गली में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।

सीसीटीवी में, अर्जुन नगर कॉलोनी के कुछ निवासियों को श्मशान घाट की चारदीवारी के पास कुर्सियों पर बैठे देखा जा सकता है, और तभी अचानक दीवार गिर जाती है। उनके घर श्मशान घाट के पीछे हैं।

इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए देवी दयाल (70), कृष्ण (52), मनोज गाबा (41) और खुशबू (11) को अस्पताल ले जाने पर मृत घोषित कर दिया गया जबकि हादसे में जान गंवाने वाली पांचवीं पीड़िता का नाम तान्या (10) बताया जा रहा है।

पुलिस के मुताबिक इस घटना के संबंध में श्मशान भूमि सुधार समिति के अध्यक्ष परमजीत सिंह ओबेरॉय के अलावा सदस्यों सुभाष खरबंदा और के के झांब सहित प्रबंधन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत न्यू कॉलोनी पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

दलीप कुमार उर्फ दीपा प्रधान की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, दीवार काफी समय से झुक रही थी।

प्रधान ने अपनी शिकायत में कहा, ‘‘हम दीवार के पास ही बैठे थे और वह अचानक ढह गई। दीवार के नीचे मेरे और दो लड़कियों सहित छह लोग दब गए तथा कुछ मोटरसाइकिलें भी क्षतिग्रस्त हो गईं।’’

उन्होंने आरोप लगाया कि उनके भाई अनिल ने समिति को इस बारे में सूचित किया था और झुकी हुई दीवार की तस्वीरें भी साझा की थीं, लेकिन समिति ने कोई कार्रवाई नहीं की।

न्यू कॉलोनी पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक अवतार सिंह ने कहा, ‘‘जांच चल रही है और कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।’’

भाषा

रवि कांत रवि कांत नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments