अमहदाबाद, 12 मई (भाषा) गुजरात के पाटन जिले के एक गांव में दलित दूल्हे की घुड़चढ़ी के दौरान उस पर बृहस्पतिवार को अज्ञात लोगों द्वारा पथराव किया गया जिसमें दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
जिला पुलिस अधीक्षक विजय पटेल ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस भाटसन गांव पहुंची और दलित परिवार को पर्याप्त सुरक्षा में घुड़चढ़ी निकालने में सहायता की।
अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच के मुताबिक घुड़चढ़ी पर दलितों के साथ किसी भेदभाव या द्वेष की वजह से हमला नहीं किया गया था।
पटेल ने दावा किया, ‘‘गांव की पंचायत ने छह साल पहले शादी पर बेवजह के खर्च को रोकने के लिए प्रस्ताव पारित किया था जिसके तहत भले किसी भी जाति का व्यक्ति हो, शादी पर बारात निकालने की अनुमति नहीं थी लेकिन दूल्हे का परिवार बारात निकाले जाने पर जोर दे रहा था।’’
उन्होंने कहा कि जब दूल्हा विजय परमार घोड़ी पर बारात निकालते हुए गांव से गुजर रहा था तब कुछ लोगों ने पत्थरबाजी की। अधिकारी ने बताया कि इस घटना में दो लोग घायल हुए हैं।
उन्होंने बताया, ‘‘पुलिस सुरक्षा में बारात पड़ोसी गांव पहुंचीं। चूंकि परिवार शादी में अब भी व्यस्त है और अब तक नहीं लौटा है, इसलिए मामले में प्राथमिकी भी दर्ज नहीं कराई गई है।’’
भाषा धीरज नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.