scorecardresearch
Saturday, 21 September, 2024
होमदेशगाजीपुर भराव क्षेत्र पर आग : दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने ईडीएमसी अधिकारियों को सम्मन भेजा

गाजीपुर भराव क्षेत्र पर आग : दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने ईडीएमसी अधिकारियों को सम्मन भेजा

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 अप्रैल (भाषा) दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने एक दिन पहले गाजीपुर भराव क्षेत्र में लगी आग के संबंध में पूर्वी दिल्ली नगर निगम (ईडीएमसी) के वरिष्ठ अधिकारियों को सम्मन भेजा है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

राय भराव क्षेत्रों में आग लगने की समस्या का तकनीकी समाधान तलाशने के लिए बृहस्पतिवार दोपहर को विशेषज्ञों की संयुक्त बैठक की भी अध्यक्षता करेंगे।

गाजीपुर भराव क्षेत्र में बुधवार को भयंकर आग लग गयी थी, जिससे आसमान में घना धुआं छा गया था तथा आसपास के इलाकों की पहले से ही प्रदूषित आबोहवा और बिगड़ गयी थी। यह 28 मार्च के बादे से आग लगने की ऐसी तीसरी घटना है।

एक अधिकारी ने कहा, ‘‘मंत्री ने गाजीपुर भराव क्षेत्र में बार-बार आग लगने की घटनाओं पर ईडीएमसी के वरिष्ठ अधिकारियों को तलब किया है।’’

प्राधिकारियों ने पिछले साल गाजीपुर भराव क्षेत्र में आग लगने की चार घटनाओं की जानकारी दी थी। 2017 में इसका एक बड़ा हिस्सा टूटकर सड़क पर गिर गया था जिससे दो लोगों की मौत हो गयी थी।

गाजीपुर भराव क्षेत्र 70 एकड़ में फैला है। दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति ने 28 मार्च को गाजीपुर भराव क्षेत्र में आग लगने के बाद ईडीएमसी पर 50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था।

भाषा

गोला नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments