scorecardresearch
Thursday, 16 January, 2025
होमदेशगरीबों के लिए ‘अम्मा मिनी क्लीनिक’ योजना बहाल की जाए: अन्नाद्रमुक

गरीबों के लिए ‘अम्मा मिनी क्लीनिक’ योजना बहाल की जाए: अन्नाद्रमुक

Text Size:

चेन्नई, 17 मई (भाषा) तमिलनाडु में विपक्षी दल अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेष कषगम (अन्नाद्रमुक) ने द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) सरकार से मंगलवार को अपील की कि पूर्ववर्ती सरकार की जनहितकारी पहलों को जारी रखे जाने के संबंध में मद्रास उच्च न्यायालय की हालिया टिप्पणियों के मद्देनजर, गरीबों को चिकित्सकीय सुविधा देने वाली ‘अम्मा मिनी क्लीनिक योजना’ को फिर से शुरू किया जाए।

अन्नाद्रमुक के सह-समन्वयक के पलानीस्वामी ने कहा कि खासकर चिकित्सकीय सुविधाओं के अभाव वाले ग्रामीण इलाकों में जनकल्याण के लिए शुरू की गई इस योजना को वापस लाने से लोगों के जीवन की गुणवत्ता सुधारने में मदद मिलेगी।

पूर्व मुख्यमंत्री ने अदालत की टिप्पणियों का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘‘अम्मा मिनी क्लीनिक’ योजना को पूर्णतय: बहाल करने के लिए राज्य सरकार को दो दिन पहले अदालत द्वारा व्यक्त किए गए इन विचारों पर गौर करना चाहिए कि पूर्ववर्ती अन्नाद्रमुक सरकार की अच्छी योजनाओं को जारी रखा जा सकता है।’’

उन्होंने साथ ही मांग की कि सरकार हाल में राज्य के तटीय कुड्डालोर जिले में नल्लूर ब्लॉक के पूलमबाडी गांव में एक चिकित्सक द्वारा इलाज किए जाने के बाद जान गंवाने वाली पांच साल की बच्ची के परिवार को 20 लाख रुपये की सहायता प्रदान करे।

भाषा सिम्मी उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments