मुंबई, 27 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने मुंबई में ‘होलोकास्ट रिमेम्ब्रेंस डे’ पर एक प्रार्थना सभा में शिरकत की।
एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि राज्यपाल के साथ विभिन्न देशों के महावाणिज्य दूत मंगलवार को यहां केनेसेथ एलियाहू सिनेगॉग में आयोजित प्रार्थना सभा में शामिल हुए और उन लोगों की याद में मोमबत्ती जलाई जिन्होंने होलोकास्ट में अपनी जान गवां दी थी।
द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान नाजी जर्मनी द्वारा मारे दिए यहूदी समुदाय के लाखों लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए होलोकास्ट रिमेम्ब्रेंस डे’ मनाया जाता है।
ससून ट्रस्ट के अध्यक्ष सोलोमन सोफर, शारे रासन सिनेगॉग के अध्यक्ष जूदाह सैमुअल, मुंबई में इजराइल के महावाणिज्य दूत कोबी शोशानी, मुंबई में अमेरिका के महावाणिज्य दूत डेविड जे रैंज और मुंबई में फ्रांस के महावाणिज्य दूत ज्यां मार्क सेरे शार्ले इस प्रार्थना सभा में मौजूद थे।
कार्यक्रम में संयुक्त अरब अमीरात, रूसी संघ, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, हंगरी, आइसलैंड, आयरलैंड, इटली, जापान, नीदरलैंड, पोलैंड, स्वीडन, स्पेन, जर्मनी, दक्षिण अफ्रीका और ब्रिटेन के महावाणिज्य दूत भी शामिल हुए। यहूदी समुदाय के सदस्यों ने भी इसमें शिरकत की।
भाषा
नोमान मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.