scorecardresearch
Tuesday, 24 September, 2024
होमदेशकोविड-19 नियमों के उल्लंघन के मामले में जमानत मिलने के बाद शिवकुमार ने भाजपा पर हमला किया

कोविड-19 नियमों के उल्लंघन के मामले में जमानत मिलने के बाद शिवकुमार ने भाजपा पर हमला किया

Text Size:

बेंगलुरु, 22 अप्रैल (भाषा) कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने शुक्रवार को बताया कि कोविड-19 नियमों का उल्लंघन कर जनवरी 2021 में किसानों के समर्थन में किये गए प्रदर्शन को लेकर दर्ज मामले में उन्हें और पांच अन्य पार्टी नेताओं को जमानत मिल गई है।

उन्होंने सत्तारूढ़ भाजपा पर ‘‘नफरत की राजनीति’’ करने का आरोप लगाया।

शिवकुमार ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘प्रदर्शन फ्रीडम पार्क (बेंगलुरु में) में किया गया था, जिसमें करीब 10 हजार लोग एकत्र हुए थे। मुझपर और पांच अन्य लोगों के खिलाफ जानबूझकर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था…यह अलग मामला है कि हम कानून का सम्मान करते हैं। हम निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के लिए गठित सिविल अदालत गए और हमें जमानत मिली।’’

उन्होंने रेखांकित किया कि कोविड-19 पाबंदियों का उल्लंघन करने वाले भाजपा के किसी नेता के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया गया।

शिवकुमार ने आरोप लगाया कि ‘‘ नफरत की राजनीति’’ की जा रही है, जिसका लक्ष्य उनके और कांग्रेस नेताओं के सामने कानूनी मुश्किल खड़ी करना है।

उल्लेखनीय है कि इस मामले में शिवकुमार के अलावा पार्टी की राज्य इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष सलीम अहमद, ईश्वर खांडरे, एनएसयूआई के पूर्व अध्यक्ष एच एस मंजूनाथ, युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष बसनगौड़ा बदराली और पार्टी नेता सैफुल्ला आरोपी हैं।

भाषा धीरज दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments