scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशकोविड को लेकर चिंताओं के बीच डॉ देवी प्रसाद शेट्टी ने कहा, डरने या घबराने की जरूरत नहीं

कोविड को लेकर चिंताओं के बीच डॉ देवी प्रसाद शेट्टी ने कहा, डरने या घबराने की जरूरत नहीं

Text Size:

बेंगलुरु, 25 अप्रैल (भाषा) देश में कोविड-19 की चौथी लहर को लेकर आशंकाओं के बीच, जाने-माने ह्रदय सर्जन डॉ देवी प्रसाद शेट्टी ने सोमवार को कहा कि डरने या घबराने की जरूरत नहीं है और ध्यान इस बात पर देना चाहिए कि कितने लोग अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं, न कि संक्रमण दर पर।

डॉ शेट्टी ने लोगों को मास्क लगाए रखने और एक दूसरे से दूरी बनाए रखने की सलाह दी।

उन्होंने कहा, “ तीसरी लहर गंभीर नहीं थी, इसलिए डरने या घबराने की जरूरत नहीं है। हमें यह देखना चाहिए कितने मरीज अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं। एक लाख या 50 हजार लोगों के संक्रमित होने का कोई मतलब नहीं है।”

यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए नारायण हेल्थ के संस्थापक अध्यक्ष ने कहा कि भले ही पूरा देश संक्रमित हो जाए लेकिन कोविड से संक्रमित कोई भी मरीज अस्पताल में भर्ती नहीं है तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है।

मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई राज्य में कोविड-19 की मौजूदा स्थिति को लेकर वरिष्ठ मंत्रियों, अधिकारियों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों के साथ आज समीक्षा बैठक कर रहे हैं।

भाषा

नोमान उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments