scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशकोल्हापुर कारगार में कैदी ने जेल अधीक्षक पर हमला किया

कोल्हापुर कारगार में कैदी ने जेल अधीक्षक पर हमला किया

Text Size:

पुणे, 27 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले की केंद्रीय जेल में 39 वर्षीय कैदी ने एक अधिकारी पर कथित रूप से हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया।

अधिकारी ने बताया कि घटना कलांबा केंद्रीय जेल में हुई, जहां जेल अधीक्षक चंद्रमणि इंदुलकर पर कैदी संजय मिश्रा ने तब हमला किया, जब वह यार्ड का निरीक्षण कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि हत्या के मामले में दोषी मिश्रा का जेल कर्मियों और साथी कैदियों पर हमला करने का इतिहास रहा है।

इंदुलकर ने कहा, “मिश्रा पहले रत्नागिरी की एक जेल में बंद था, जहां उसने जेल कर्मचारियों पर हमला किया था। उसे 2021 में कलांबा जेल स्थानांतरित किया गया था। एक नए कैदी ने हाल में शिकायत की थी कि मिश्रा ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया है। हम इसके लिए उसके खिलाफ कार्रवाई करने की योजना बना रहे थे।”

उन्होंने कहा कि मिश्रा ने आरोपों का खंडन किया था और मेमो जारी किए जाने से नाराज था।

जेल अधीक्षक ने कहा, “जब मैं कारागार यार्ड का मुआयना कर रहा था, तभी मिश्रा ने अचानक से टिन की चादर के टुकड़े से मुझ पर हमला कर दिया। हमले का विरोध करते हुए मेरी गर्दन और हाथ पर मामूली खरोंच आई हैं।”

उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपी कैदी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।

भाषा

नोमान उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments