scorecardresearch
Wednesday, 6 November, 2024
होमदेशकोलकाता में तृणमूल सांसद के आवास के पास झड़प, आठ घायल

कोलकाता में तृणमूल सांसद के आवास के पास झड़प, आठ घायल

Text Size:

कोलकाता, 18 अप्रैल (भाषा) दक्षिणी कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस सांसद सौगत रॉय के आवास के पास सोमवार को एक निर्माण स्थल पर नियंत्रण को लेकर दो समूहों के बीच झड़प में कम से कम आठ लोग घायल हो गए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि लेक गार्डन इलाके में सांसद सौगत रॉय के आवास के पास ‘दो-तीन चरणों में हुई झड़प’ के सिलसिले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि घटना में शामिल अन्य लोगों की तलाश की जा रही है और इलाके में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘’इलाके में नया निर्माण हो रहा है। एक पुराने मकान को तोड़ा जा रहा है। निर्माण स्थल पर नियंत्रण को लेकर दो समूहों में हाथापाई हुई। दोनों गुटों के सदस्यों को चोटें आई हैं।’

पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों गुटों के सदस्य कथित तौर पर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस से जुड़े थे।

पश्चिम बंगाल में, सत्ताधारी दल के कथित संरक्षण में गुट (सिंडिकेट) निर्माण व्यवसाय को नियंत्रित करते हैं। जाहिर तौर पर, ये सिंडिकेट प्रवर्तकों और ठेकेदारों को ऊंची कीमतों पर निर्माण सामग्री खरीदने के लिए मजबूर करते हैं, जिसकी गुणवत्ता अक्सर घटिया होती है।

वरिष्ठ अधिकारी ने संवाददाताओं से कहा कि घायल हुए लोगों में से कुछ ने स्वीकार किया है कि वे सिंडिकेट का हिस्सा हैं।

सांसद रॉय ने संपर्क किए जाने पर कहा, ‘मैंने इस क्षेत्र में इससे पहले, इस तरह की झड़पें नहीं देखी हैं। रेलवे कॉलोनी आंदोलन या नक्सली दौर में भी ऐसी घटनाएं (इस क्षेत्र में) नहीं सुनी गईं। मैं 60 साल से अधिक समय से इस क्षेत्र का निवासी हूं। मुझे स्थानीय पुलिस को फोन करना पड़ा और मैंने उनसे हस्तक्षेप करने को कहा।’

उन्होंने कहा, ‘‘मुनाफा बांटने को लेकर असहमति के कारण झड़प हुई।’’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस घटना ने स्थानीय लोगों को परेशान कर रख दिया, जिनमें ज्यादातर उम्रदराज लोग हैं।

भाषा

अविनाश मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments