scorecardresearch
Monday, 17 June, 2024
होमदेशकोच्चि में हादसे में एक मजदूर की मौत, चार अन्य घायल

कोच्चि में हादसे में एक मजदूर की मौत, चार अन्य घायल

Text Size:

कोच्चि, छह मई (भाषा) यहां स्मार्ट सिटी परिसर के अंदर धातु से बना एक ढांचा सोमवार को ढह जाने से एक मजदूर की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए।

पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मृतक की पहचान उथम के रूप में की गई जो बिहार का रहने वाला था। फिलहाल अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा उस वक्त हुआ जब मजदूर धातु के फ्रेम पर खड़े होकर रंगाई-पुताई का काम कर रहे थे।

पुलिस और दमकल विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया।

पुलिस ने बताया कि घटना में एक कर्मचारी को गंभीर चोटें आईं और उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।

भाषा

शुभम मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments