scorecardresearch
Monday, 20 May, 2024
होमदेशकेरल में अवैध भूमि सौदों के आरोप में कांग्रेस विधायक के खिलाफ प्राथमिकी

केरल में अवैध भूमि सौदों के आरोप में कांग्रेस विधायक के खिलाफ प्राथमिकी

Text Size:

इडुक्की (केरल), आठ मई (भाषा) केरल के इडुक्की जिले के चिन्नाकनाल क्षेत्र में भूमि के कथित अवैध हस्तांतरण और पंजीकरण के संबंध में सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (वीएसीबी) ने कांग्रेस के विधायक मैथ्यू कुझालनदान और 20 अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

वीएसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को कहा कि एजेंसी की प्रारंभिक जांच में पता चला कि मुवत्तुपुझा से विधायक कुझालनदान का रिसॉर्ट अधिशेष भूमि पर स्थित है जिसे हस्तांतरित या पंजीकृत नहीं किया जा सकता था।

अधिकारी ने कहा कि 2020 में उक्त भूमि कुझालनदान के खरीदने से बहुत पहले हस्तांतरित और पंजीकृत की गई थी, लेकिन संदेह है कि जब उन्होंने इसे खरीदा तो उन्हें इसके बारे में पता था।

उन्होंने कहा कि इसलिए विधायक को मंगलवार को दर्ज मामले में 16वें आरोपी के रूप में नामजद किया गया है। अधिकारी ने कहा कि कुझलनदान के अलावा, क्षेत्र के एक पूर्व तहसीलदार समेत तीन सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारियों और पांच सेवारत सरकारी कर्मचारियों को भी प्राथमिकी में आरोपी बनाया गया है।

उन्होंने कहा, ‘प्राथमिकी आज सतर्कता अदालत में जमा कर दी गई।”

भाषा जोहेब मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments