scorecardresearch
Thursday, 30 May, 2024
होमदेशकेरल के राज्यपाल ने रामलला के दर्शन किये और भगवान राम के समक्ष शीश नवाया

केरल के राज्यपाल ने रामलला के दर्शन किये और भगवान राम के समक्ष शीश नवाया

Text Size:

अयोध्या (उप्र) आठ मई (भाषा) केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने बुधवार को अयोध्या के राम मंदिर में गये और वहां भगवान राम के समक्ष शीश नवाया और प्रार्थना की ।

बुधवार दोपहर अयोध्या पहुंचे खान ने राम जन्मभूमि पर बने राम मंदिर में गये और विशेष प्रार्थना की तथा भगवान राम के सामने शीश नवाया ।

खान ने कहा, ‘‘मैं जनवरी में दो बार अयोध्या आ चुका हूं ।जो भावना उस समय थी, वही आज भी है। मैं कई बार अयोध्या आ चुका हूं । यह हमारे लिए सिर्फ खुशी की बात नहीं है, बल्कि अयोध्या आना और श्रीराम की पूजा करना गर्व की बात है।’’

केरल राज्यपाल के आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर एक वीडियो साझा किया गया है जिसमें खान ‘जय श्री राम’ के उद्घोष के बीच मंदिर के अंदर भगवान की प्रतिमा के सामने शीश नवाते और प्रार्थना करते नजर आ रहे हैं ।

भाषा सं जफर रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments