scorecardresearch
Monday, 17 June, 2024
होमदेशकेरल के त्रिशूर पूरम में हमें यौन उत्पीड़न का सामना करना पड़ा: विदेशी व्लॉगर युगल का आरोप

केरल के त्रिशूर पूरम में हमें यौन उत्पीड़न का सामना करना पड़ा: विदेशी व्लॉगर युगल का आरोप

Text Size:

त्रिशूर, 25 अप्रैल (भाषा) विदेशी व्लॉगर युगल ने आरोप लगाया है कि केरल के त्रिशूर पूरम में उन्हें यौन उत्पीड़न का सामना करना पड़ा। यात्रा संबंधी वीडियो वायरल करने के लिए जाने जाने वाले इस युगल ने पिछले हफ्ते अपनी त्रिशूर पूरम की यात्रा संपन्न की।

अमेरिकी-ब्रिटिश व्लॉगर युगल मैकेंजी और कीनन ने कल अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें एक आदमी मैकेंजी (महिला) से बात करने के बाद उन्हें जबरदस्ती चूमने की कोशिश कर रहा है। ‘हाई-ऑक्टेन त्रिशूर पूरम’ का आयोजन 19 अप्रैल को इस शहर में आयोजित किया गया था।

‘त्रिशूर पूरम में आपत्तिजनक क्षण’ शीर्षक वाले वीडियो में कीनन को यह कहते हुए भी दिखाया गया है कि 50 साल के एक व्यक्ति ने उनका यौन उत्पीड़न किया और व्लॉगर को उसे धक्का देकर दूर करना पड़ा।

इस बीच, केरल पुलिस ने कहा कि उन्हें इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है। पुलिस ने कहा, ‘‘हमें इस संबंध में अब तक कोई शिकायत नहीं मिली है।’’ पुलिस ने कहा कि वीडियो में दिख रहे एक आरोपी व्यक्ति की पहचान कर ली गई है।

भाषा संतोष रंजन

रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments