scorecardresearch
Sunday, 19 May, 2024
होमदेशकेरल के अलाप्पुझा में बर्ड फ्लू का प्रकोप, 53 हजार से अधिक मुर्गियों व बत्तखों को मारा गया

केरल के अलाप्पुझा में बर्ड फ्लू का प्रकोप, 53 हजार से अधिक मुर्गियों व बत्तखों को मारा गया

Text Size:

अलाप्पुझा (केरल), सात मई (भाषा) केरल के अलाप्पुझा जिले में ‘बर्ड फ्लू’ के प्रकोप के बीच अधिकारियों ने इस वर्ष अब तक 53 हजार से अधिक मुर्गियों व बत्तखों को मार डाला। अधिकारियों ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी।

इस वर्ष 17 अप्रैल को एडथुआ और चेरुथाना ग्राम पंचायत के कुछ वार्डों में बर्ड फ्लू के मामले पहली बार बत्तखों में सामने आए थे। अधिकारियों ने बताया कि अंबालापुझा उत्तरी ग्राम पंचायत के वार्ड नौ में बर्ड फ्लू के ताजा मामलों की पुष्टि हुई है।

उन्होंने बताया कि वार्ड नौ के एक किलोमीटर के दायरे में 6,777 मुर्गियों व बत्तखों को बृहस्पतिवार को मार दिया जाएगा।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, ”इस वर्ष अब तक जिले में 53,455 मुर्गियों व बत्तखों को मार दिया गया है। चेरुथाना में 11,939, एडथुआ में 31,811, अंबालापुझा उत्तर में 540 और थकाझी में 9,165 मुर्गियों व बत्तखों को मार दिया गया।”

भाषा जितेंद्र माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments