scorecardresearch
Sunday, 30 June, 2024
होमदेशकेन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने प्राकृतिक संसाधन के अत्यधिक दोहन के प्रति आगाह किया

केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने प्राकृतिक संसाधन के अत्यधिक दोहन के प्रति आगाह किया

Text Size:

(तस्वीरों सहित)

कोलकाता, 30 जून (भाषा) केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने वनस्पतियों और जीवों के संरक्षण की आवश्यकता पर जोर दिया और विकास के लिए प्राकृतिक संसाधनों के अंधाधुंध दोहन के प्रति आगाह किया।

भारतीय प्राणी सर्वेक्षण (जेडएसआई) के 109वें स्थापना दिवस के अवसर पर यहां आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यादव ने कहा कि सर्वेक्षणकर्ता लोगों में जागरुकता पैदा करने के लिए जीव-जंतुओं की प्रजातियों के वर्गीकरण, रिकॉर्डिंग और वैज्ञानिक मूल्यांकन के क्षेत्र में अग्रणी काम कर रहा है।

उन्होंने कहा कि पर्यावरण मंत्रालय ने ओडिशा में भितरकनिका, उत्तराखंड में फूलों की घाटी, राजस्थान में रेगिस्तानी परिदृश्य, पश्चिम बंगाल में सुंदरवन में अद्वितीय मैंग्रोव बेल्ट जैसे संवेदनशील क्षेत्रों की समृद्ध जैव विविधता को संरक्षित करने के लिए काम किया है और इन्हें ‘प्रकृति का सर्वोत्तम उपहार’ बताया है।

यादव ने कहा, ‘‘यदि हमारे प्राकृतिक संसाधनों की लूट जारी रही तो एक दिन ऐसा आएगा जब इस दुनिया में केवल मनुष्य ही बचेंगे – पशु, पक्षी और पौधे नहीं। जरा सोचिए कि यदि ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई तो हमारे भविष्य का क्या होगा। हमें पृथ्वी को बचाने की दिशा में काम करना चाहिए।’’

उन्होंने कहा कि लोग पर्यावरण को बचाने की अपनी जिम्मेदारी के प्रति गंभीर नहीं है।

केंद्रीय पर्यावरण मंत्री ने कहा, ‘‘ हम वातावरण से ऑक्सीजन लेते हैं बदले में वायु को प्रदूषित करते हैं। हमें पर्यावरण से शुद्ध जल मिलता है लेकिन हम पानी में औद्योगिक अपशिष्ट छोड़ देते हैं। हम शुद्ध प्राकृतिक संसाधनों का उपयोग करते हैं, लेकिन इन्हें कचरे में बदल देते हैं।’’

यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 2050 के दृष्टिकोण का उल्लेख किया, जिसमें लक्ष्य जैव विविधता और पृथ्वी को बचाने के उद्देश्यों को पूरा करना है।

भाषा शोभना प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments