scorecardresearch
Monday, 17 June, 2024
होमदेशकेएसआरटीसी बस चालक के साथ विवाद को लेकर महिला महापौर और उसके विधायक पति पर मामला दर्ज

केएसआरटीसी बस चालक के साथ विवाद को लेकर महिला महापौर और उसके विधायक पति पर मामला दर्ज

Text Size:

तिरुवनंतपुरम, पांच मई (भाषा) केरल के तिरुवनंतपुरम में हाल ही में हुई एक ‘रोडरेज’ घटना के संबंध में महापौर आर्या राजेंद्र और उनके पति तथा चार अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

छावनी पुलिस ने वकील बैजू नोएल की शिकायत के आधार पर शनिवार रात मामला दर्ज किया।

बैजू नोएल ने पहले इस संबंध में एक स्थानीय अदालत का दरवाजा खटखटाया था।

प्राथमिकी के अनुसार, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की महापौर आर्या राजेंद्र और उनके पति सचिन देव और तीन अन्य लोगों के खिलाफ सड़क पर केरल राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) बस को रोकने, यातायाम जाम करने एवं जनता को असुविधा पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।

उन पर भारतीय दंड संहिता की धारा 141 (गैरकानूनी सभा), 268 (सार्वजनिक उपद्रव), 283 (सार्वजनिक रास्ते में बाधा उत्पन्न करना), 341 (गलत तरीके से रोकना) और मोटर वाहन अधिनियम की धारा 201 (यातायात के मुक्त प्रवाह में बाधा उत्पन्न करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस की यह कार्रवाई उन खबरों के बीच आई है कि केएसआरटीसी बस के चालक एच एल यदु ने एक सप्ताह पहले रोडरेज की घटना में शामिल महापौर और उसके विधायक पति एवं अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए अदालत का रुख किया है।

चालक के खिलाफ महापौर राजेंद्र ने दुर्व्यवहार की शिकायत दर्ज कराई थी।

महापौर और उसके परिवार की 27 अप्रैल की रात को पलायम जंक्शन पर केएसआरटीसी बस रोकने के बाद चालक के साथ तीखी बहस हो गई थी। महापौर का आरोप है कि बस चालक ने उन्हें अश्लील इशारे किए।

उन्होंने दावा किया कि चालक जल्दबाजी और लापरवाही बरत रहा था और

जब उनकी बस उनकी कार को पीछे से टक्कर मारने वाली थी तो उन्होंने हस्तक्षेप किया।

पुलिस ने महापौर की शिकायत के आधार पर चालक को गिरफ्तार कर लिया था

बाद में मामला जमानती अपराध के रूप में दर्ज होने के कारण उसे रिहा कर दिया गया।

चालक ने आरोप लगाया था कि महापौर की गाड़ी ने केएसआरटीसी बस से गलत दिशा से आगे निकलने की कोशिश की थी।

उसने दावा किया कि महापौर के पति एम सचिन देव ने सड़क पर जाम लगाकर यात्रियों को बस से उतरने के लिए मजबूर किया।

चालक ने यह भी कहा था कि उसे नहीं पता था कि आर्या राजेंद्र महापौर और सचिन देव विधायक हैं।

इस विवाद ने बाद में राजनीतिक रंग ले लिया। युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के एक समूह ने पिछले सप्ताह निगम परिसर के बाहर महिला महापौर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जबकि नगर निकाय के भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा) के पार्षदों ने इस मुद्दे को उठाकर परिषद की बैठक का बहिष्कार किया।

भाषा

योगेश गोला

गोला

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments