scorecardresearch
Monday, 23 September, 2024
होमदेशकुमारस्वामी ने धर्मनिरपेक्ष दलों की एकजुटता का आह्वान किया

कुमारस्वामी ने धर्मनिरपेक्ष दलों की एकजुटता का आह्वान किया

Text Size:

चामराजनगर/हासन (कर्नाटक), 20 अप्रैल (भाषा) सत्तारूढ़ भाजपा के खिलाफ धर्मनिरपेक्ष दलों की एकजुटता का आह्वान करते हुए जनता दल (सेक्युलर) के नेता एच. डी. कुमारस्वामी ने बुधवार को दावा किया कि कांग्रेस अपनी विश्वसनीयता खो चुकी है क्योंकि देशभर में यह अपना आधार गंवा चुकी है।

कुमारस्वामी ने दावा किया कि कांग्रेस को कर्नाटक में 2023 के विधानसभा चुनाव में भी हार का सामना करना पड़ेगा।

पूर्व मुख्यमंत्री ने जोर दिया कि उनकी पार्टी अकेले विधानसभा चुनाव लड़ेगी और उसने 225 सदस्यीय विधानसभा में कम से कम 123 सीट जीतने का लक्ष्य रखा है।

कुमारस्वामी ने कहा, ” वे (कांग्रेस) कह रहे हैं कि सभी धमनिरपेक्ष दलों को एकजुट होकर संदेश देना चाहिए, कांग्रेस के रुख को कौन सुनेगा? कांग्रेस पूरे देश में हार चुकी है और वे यहां (कर्नाटक) में अंतिम सांस ले रहे हैं।”

उन्होंने जद (एस) को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ‘बी टीम’ करार देने को लेकर कांग्रेस और इसके नेता सिद्धारमैया पर भी निशाना साधा।

कुमारस्वामी ने कहा, ”अपने आप को देखिये (कांग्रेस), आप कोमा की हालत में हैं। आप हिजाब के मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट नहीं कर सके। मैं आपका गुप्त एजेंडा जानता हूं जोकि नरम हिंदुत्व का है।”

भाषा शफीक

देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments