scorecardresearch
Friday, 17 January, 2025
होमदेशकार-ट्रैक्टर की टक्कर में घायल तीन युवकों की अस्पताल में मौत, एक की हालत गंभीर

कार-ट्रैक्टर की टक्कर में घायल तीन युवकों की अस्पताल में मौत, एक की हालत गंभीर

Text Size:

इटावा (उप्र) 15 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के करहल क्षेत्र में शनिवार की रात कार और ट्रैक्टर की टक्कर में घायल कार सवार चार युवकों में तीन की सैफई आयुर्विज्ञान संस्‍थान में मौत हो गई।

इटावा के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सत्यपाल सिंह ने रविवार को बताया कि मैनपुरी जिले के थाना करहल क्षेत्र में करहल-सिरसागंज मार्ग पर शनिवार की रात्रि कार और ट्रैक्टर की टक्कर में कार सवार चार युवकों को घायल अवस्था में सैफई पीजीआई मे भर्ती कराया गया था।

उन्होंने बताया कि हादसे में घायल धीरज (18) एवं अंकित (20) तथा तेजपाल (22) को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि हादसे में घायल नीरज (17) को गंभीर अवस्था में उसके परिजन इलाज के लिये सैफई से ग्वालियर ले गए।

उन्होंने बताया कि ये सभी युवक सराय दयानत गांव से एक समारोह से वापस लौट रहे थे। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

भाषा सं आनन्द रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments