जम्मू, 25 अप्रैल (भाषा) कांग्रेस की जम्मू कश्मीर इकाई ने सोमवार को यहां एक सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया जिसमें पार्टी नेता जी ए मीर ने ‘‘नफरत और बदले की राजनीति’’ पर गंभीर चिंता व्यक्त की।
मीर ने ‘सर्वधर्म प्रार्थना सभा’ का नेतृत्व किया और कहा कि नफरत और राजनीतिक प्रतिशोध की राजनीति देश के सामाजिक, धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक माहौल के लिए खतरनाक हैं।
विभिन्न धार्मिक नेताओं ने धर्मनिरपेक्ष चरित्र को बनाए रखने की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा कि कोई भी धर्म घृणा और असहिष्णुता का प्रचार नहीं करता है।
उन्होंने इस पहल के लिए कांग्रेस की सराहना की और लोगों को विभाजित करने की कोशिश कर रही ताकतों का मुकाबला करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का आह्वान किया।
मीर ने कहा, ‘‘मुल्क में शांति और सद्भाव को बिगाड़ने के लिए एक नापाक मंशा के साथ भड़काऊ और शरारती गतिविधियाँ हो रही हैं …….. भाईचारे के माहौल को खराब करने का प्रयास बहुधार्मिक, बहुभाषी और बहु-सांस्कृतिक राष्ट्र के लिए बेहद खतरनाक है ।’’
उन्होंने ‘‘प्रतिशोध की राजनीति’’ पर पार्टी का कड़ा विरोध दर्ज कराया । कांग्रेस नेता ने इसे केंद्र की भाजपा सरकार की राजनीतिक असहिष्णुता करार दिया।
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवानी जैसे कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है और उन्हें सख्त कानूनों के तहत फंसाया जा रहा है ताकि विपक्ष को सत्ताधारी पार्टी के खिलाफ बोलने से रोका जा सके।’’
उन्होंने कहा कि यह लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए खतरनाक है और देश के संविधान के खिलाफ है जो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और विरोध के अधिकार की गारंटी देता है।
भाषा रंजन मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.