scorecardresearch
Tuesday, 18 June, 2024
होमदेशकांग्रेस ने कोविड से मौतों पर डब्ल्यूएचओ के आंकड़े को लेकर सरकार पर निशाना साधा

कांग्रेस ने कोविड से मौतों पर डब्ल्यूएचओ के आंकड़े को लेकर सरकार पर निशाना साधा

Text Size:

नयी दिल्ली, छह मई (भाषा) कांग्रेस ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा कोविड-19 या इसके प्रभाव से भारत में 47 लाख से अधिक लोगों की मौत का अनुमान लगाने को लेकर शुक्रवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि कोविड के कारण जान गंवाने वाले हर व्यक्ति के परिवार को चार लाख रुपये की मदद दी जाए।

पार्टी ने सरकार से यह आग्रह भी किया कि कोरोना वायरस की वजह से मची तबाही की समयबद्ध जांच के लिए ‘कोविड आयोग’ का गठन किया जाए जिसमें सभी राजनीतिक दलों के सदस्य शामिल हों।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, ’47 लाख भारतीय नागरिकों की मौत कोविड-19 महामारी से हुई, जबकि सरकार की ओर से 4.8 लाख लोगों की मौत का दावा किया गया है। विज्ञान झूठ नहीं बोलता, मोदी बोलते हैं।’

उन्होंने सरकार से आग्रह किया, ‘अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति संवेदना है। ऐसे हर परिवार को चार लाख रुपये की मदद दी जाए।’

पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने ट्वीट किया, ‘‘कोविड त्रासदी के दौरान जब करोड़ों लोग अपने परिजनों के लिए ऑक्सीजन, दवाइयां व अस्पताल में बेड की गुहार लगा रहे थे, उस समय सरकार का सारा जोर आंकड़ों की बाजीगरी पर था। देशवासियों को पता लगना चाहिए कि आखिर सच्चाई क्या है?’’

कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने संवाददाताओं से कहा, ‘विख्यात जर्नल ‘लैंसेट’ ने भारत में कोविड से मरने वालों की संख्या 40 लाख से अधिक बताई थी। इसके बाद अब डब्ल्यूएचओ ने मरने वालों की संख्या 47 लाख से अधिक बताई है। दुनिया में कोविड से मरने वाला हर तीन में से एक व्यक्ति भारत का था।’’

उन्होंने दावा किया, ‘‘दुनिया की एजेंसियां कह रही हैं कि झूठा डेटा देने में दूसरे स्थान पर भारत है। भारत सरकार ने विश्व स्तर पर भारत का सिर नीचे किया है।’’

वल्लभ ने कहा, ‘‘हम मांग करते हैं कि कोविड के कारण जिन लोगों की मौत हुई है उनके परिवारों को चार-चार लाख रुपये की मदद दी जाए। कोविड आयोग की तत्काल स्थापना की जाए जिसमें सभी राजनीतिक दलों के सदस्य हों और यह समयबद्ध ढंग से पूरी जांच करे।’’

डब्ल्यूएचओ ने बृहस्पतिवार को कहा था कि पिछले दो वर्षों में लगभग 1.5 करोड़ लोगों ने कोरोना वायरस संक्रमण या स्वास्थ्य प्रणालियों पर पड़े इसके प्रभाव के कारण जान गंवाई। उसने अनुमान जताया था कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से कुल 47 लाख लोगों की मौत हुई।

भाषा हक

हक पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments