नयी दिल्ली, 18 अप्रैल (भाषा) कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने इस साल के आखिर में होने वाले गुजरात एवं हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए रणनीति पर सोमवार को चर्चा की।
सूत्रों के अनुसार, पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी के आवास पर चार घंटे से अधिक समय तक चली पार्टी के रणनीतिक समूह की बैठक में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, वरिष्ठ नेता अम्बिका सोनी, मुकुल वासनिक, जयराम रमेश, पी चिदंबरम और रणदीप सुरजेवाला मौजूद थे।
बैठक के दौरान कांग्रेस नेताओं ने पार्टी की चुनावी रणनीति के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की।
यह बैठक उस समय हुई, जब एक दिन पहले ही चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कांग्रेस नेतृत्व के समक्ष अगले लोकसभा चुनाव की रणनीति को लेकर प्रस्तुति दी थी।
सूत्रों का कहना है कि किशोर आज की बैठक में मौजूद नहीं थे, हालांकि वह सोनिया गांधी से मिले थे।
भाषा हक माधव मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.