scorecardresearch
Sunday, 19 May, 2024
होमदेशकांग्रेस के प्रताप बाजवा ने किसान शुभकरण की मौत की जांच कर रही समिति की सुनवाई में हिस्सा लिया

कांग्रेस के प्रताप बाजवा ने किसान शुभकरण की मौत की जांच कर रही समिति की सुनवाई में हिस्सा लिया

Text Size:

चंडीगढ़, छह मई (भाषा) कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने सोमवार को कहा कि फरवरी में किसान शुभकरण सिंह की मौत की जांच कर रही पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली समिति की सुनवाई में उन्होंने हिस्सा लिया।

बठिंडा के रहने वाले शुभकरण (21) की 21 फरवरी को पंजाब-हरियाणा सीमा पर स्थित खनौरी में हिंसक झड़प में मौत हो गई थी। घटना उस वक्त हुई, जब कुछ प्रदर्शनकारी किसान पुलिस अवरोधक की ओर बढ़ने की कोशिश कर रहे थे। ये अवरोधक किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च को रोकने के लिए लगाए गए थे।

घटना के बाद पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने शुभकरण की मौत की जांच के लिए न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) जयश्री ठाकुर की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया था।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (पंजाब) प्रमोद बान और उनके हरियाणा समकक्ष अमिताभ सिंह ढिल्लों समिति की सहायता कर रहे हैं।

मामले में याचिकाकर्ता बाजवा ने कहा कि उन्होंने सुनवाई में हिस्सा लिया और समिति को शुभकरण के परिवार व उन किसानों की पीड़ा से अवगत कराया, जो 21 फरवरी को हरियाणा पुलिस की ‘क्रूरता’ का शिकार हुए थे।

बाजवा ने कहा, ”मैं न्याय पाने के लिए प्रयासरत और इस जघन्य कृत्य के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराने के लिए प्रतिबद्ध हूं।”

इस बीच किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि उस समय खनौरी सीमा पर मौजूद दो किसानों ने समिति के समक्ष अपने बयान दर्ज कराए हैं।

समिति ने 18 अप्रैल को घटनास्थल का दौरा किया और गवाहों से अपने साक्ष्य प्रस्तुत करने व बयान दर्ज कराने को कहा था।

भाषा जितेंद्र संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments