नयी दिल्ली, 18 अप्रैल (भाषा) कश्मीरी पंडितों के एक संगठन ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की ब्रिटेन के सांसद तनमनजीत सिंह धेसी के साथ हाल की मुलाकात पर सोमवार को खेद व्यक्त किया। संगठन ने साथ ही धेसी पर आरोप लगाया कि उन्होंने अतीत में अलगाववादी विचारों का समर्थन किया था।
‘रूट्स इन कश्मीर’ यह यह भी कहा कि पंजाब में सत्ताधारी पार्टी आप इस मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट करे। इसने आरोप लगाया कि धेसी कश्मीर और खालिस्तान से जुड़े मुद्दों पर पाकिस्तान के ‘जानेमाने समर्थक’ हैं।
संगठन ने दावा किया कि ऐसे तत्वों का ‘‘सरकारी संरक्षण’’ न केवल कश्मीर में स्थिति को खराब करेगा बल्कि कश्मीर घाटी में रहने वाले अल्पसंख्यक समुदायों के सदस्यों के जीवन को और खतरे में डालेगा।
धेसी ने रविवार को नवनिर्वाचित राज्यसभा सदस्य एवं आप नेता राघव चड्ढा के साथ मान से मुलाकात की थी।
‘रूट्स इन कश्मीर’ के प्रवक्ता अमित रैना ने कहा, ‘‘किसी भारतीय राज्य के मुख्यमंत्री को कश्मीर और खालिस्तान के मुद्दों पर पाकिस्तान के एक जानेमाने समर्थक से मुलाकात करते देखना बहुत परेशान करने वाला है।’’
उन्होंने दावा किया कि आप नेताओं की धेसी से मुलाकात से कश्मीरी पंडित समुदाय चिंतित है। रैना ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘भगवंत मान को तनमनजीत धेसी से मुलाकात पर खेद प्रकट करना चाहिए। आप को भी अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए।’’
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता एवं सेना के पूर्व प्रमुख जे. जे. सिंह ने ब्रिटेन के सांसद तनमनजीत सिंह धेसी से मुलाकात को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की रविवार को आलोचना की। उन्होंने कहा था कि आम आदमी पार्टी (आप) को यह स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वह ब्रिटेन के सांसद के ‘‘अलगाववादी समर्थक और भारत विरोधी’’ विचारों का समर्थन करती है।
भाषा अमित माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.