scorecardresearch
Monday, 17 June, 2024
होमदेशकलकत्ता उच्च न्यायालय में आग लगने से अफरातफरी मची

कलकत्ता उच्च न्यायालय में आग लगने से अफरातफरी मची

Text Size:

कोलकाता, छह मई (भाषा) कलकत्ता उच्च न्यायालय में शुक्रवार को मामूली आग लग गई, जिससे सुबह के समय अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि अदालत कक्ष 34 से सुबह करीब पौने 11 बजे आग लगने की सूचना मिली। हालांकि, घटना में कोई घायल नहीं हुआ। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘शुरुआत में अदालत कक्ष से बिजली के तार के जलने की गंध आई। इसे तुरंत खाली करा लिया गया और वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया।’’

अधिकारी ने कहा कि इससे न्यायमूर्ति तीर्थंकर घोष की अदालत में करीब एक घंटे तक कार्यवाही बाधित रही। उन्होंने कहा, ‘‘आग लगने के सही कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन आशंका है कि बिजली के शॉर्ट सर्किट होने के कारण आ लगी। इसकी पुष्टि के लिए जांच की जा रही है।’’

अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के बाद उच्च न्यायालय में तैनात पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ा दी गई और बिजली के तार की जांच की जा रही है।

भाषा सुरभि पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments