scorecardresearch
Wednesday, 26 June, 2024
होमदेशकर्नाटक में दीवार ढहने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत

कर्नाटक में दीवार ढहने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत

Text Size:

मंगलुरु, (कर्नाटक) 26 जून (भाषा) कुट्टारू मदनीनगर गांव में एक घर पर पड़ोस के मकान की दीवार गिरने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मंगलवार रात हुई भारी बारिश के कारण सुबह करीब साढ़े छह बजे एक मकान की दीवार ढह गई। जिस मकान पर दीवार गिरी वह यासिर का था।

स्थानीय लोगों के अनुसार, दीवार को लेकर यासिर और उसके पड़ोसी के बीच विवाद था। दीवार यासिर के घर के बेहद करीब बनी हुई थी।

घटना के बाद बचावकर्मी मौके पर पहुंचे और मलबे से शवों को निकाला गया।

मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

भाषा शुभम मनीषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments