scorecardresearch
Monday, 20 May, 2024
होमदेशकरणी सेना अध्यक्ष सूरज पाल अम्मू ने भाजपा से इस्तीफा दिया

करणी सेना अध्यक्ष सूरज पाल अम्मू ने भाजपा से इस्तीफा दिया

Text Size:

गुरुग्राम, नौ मई (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की हरियाणा इकाई के प्रवक्ता सूरज पाल अम्मू ने गुजरात में उम्मीदवार के चयन को लेकर बृहस्पतिवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। अम्मू करणी सेना के अध्यक्ष भी हैं।

अम्मू ने भाजपा अध्यक्ष जे. पी. नड्डा को अपना इस्तीफा भेज दिया है। अम्मू ने 2018 में फिल्म ‘पद्मावत’ के खिलाफ टिप्पणी कर विवाद खड़ा कर दिया था।

उन्होंने अपने इस्तीफे में कहा कि गुजरात में एक ऐसे उम्मीदवार को पार्टी ने टिकट दिया, जिसने महिलाओं पर भद्दी टिप्पणियां की थीं, जिसे पूरा क्षत्रिय समुदाय अपमान के रूप में देखता है।

अम्मू राजकोट लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री पुरषोत्तम रुपाला का संदर्भ दे रहे थे, जिन्होंने महाराजाओं पर कथित टिप्पणी कर विवाद खड़ा दिया था।

रुपाला ने दावा किया था कि तत्कालीन ‘महाराजाओं’ ने विदेशी शासकों और अंग्रेजों के उत्पीड़न के आगे घुटने टेक दिए थे और यहां तक कि अपनी बेटियों की शादी भी उनसे कर दी थी।

रुपाला ने बाद में अपनी टिप्पणी के लिए माफी भी मांगी थी।

अम्मू ने 2018 में भी भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया था लेकिन उनका इस्तीफा अस्वीकार कर दिया गया था।

भाषा जितेंद्र धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments