scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशओपीसीसी प्रमुख पर स्याही फेंकने का मामला: ओडिशा में पांच नेताओं को कांग्रेस से निकाला गया

ओपीसीसी प्रमुख पर स्याही फेंकने का मामला: ओडिशा में पांच नेताओं को कांग्रेस से निकाला गया

Text Size:

भुवनेश्वर, 23 जून (भाषा) कांग्रेस ने ओडिशा इकाई के अध्यक्ष शरत पटनायक पर स्याही फेंकने की घटना में कथित रूप से शामिल पार्टी की राज्य इकाई के महासचिव सहित अपने पांच नेताओं को रविवार को छह साल के लिए निष्कासित कर दिया।

दो नकाबपोश व्यक्तियों ने शुक्रवार को यहां ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख पर पार्टी मुख्यालय में स्याही फेंकी थी।

पार्टी के एक नेता ने कहा कि ओपीसीसी महासचिव प्रकाश मिश्रा, ओडिशा प्रदेश महिला कांग्रेस महासचिव श्रेयास्मिता पांडा, पार्टी की छात्र शाखा भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ के सचिव संदीप राउतराय, युवा कांग्रेस के राज्य सचिव अमरेश परिदा और एनएसयूआई के राज्य सचिव आर्यन सासमल को छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया।

ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (ओपीसीसी) अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति के अध्यक्ष संतोष सिंह सलूजा ने निष्कासन आदेश जारी किया।

सलूजा ने कहा कि कुछ पदाधिकारी और पार्टी के विभिन्न पदों पर बैठे लोग अनुशासनहीनता कर रहे हैं और इससे संगठन की छवि को नुकसान पहुंचा है।

दो अज्ञात व्यक्ति 21 जून की सुबह पटनायक के कक्ष में घुसे और उनके कपड़ों पर नीली स्याही फेंक दी तथा मौके से भाग गए।

सलूजा ने अपने आदेश में कहा, “टीवी फुटेज के आधार पर, ऐसी पार्टी विरोधी और अनुशासनहीनता वाली गतिविधियों के लिए, ओपीसीसी के अध्यक्ष शरत पटनायक ने कुछ कांग्रेस नेताओं को छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है।”

पार्टी ने निष्कासन आदेश की एक प्रति कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और ओडिशा के एआईसीसी प्रभारी अजय कुमार को भेज दी है।

भाषा प्रशांत सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments