scorecardresearch
Thursday, 9 May, 2024
होमदेशओडिशा सरकार ने 25 अप्रैल से स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा की

ओडिशा सरकार ने 25 अप्रैल से स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा की

Text Size:

भुवनेश्वर, 21 अप्रैल (भाषा) ओडिशा सरकार ने राज्य में भीषण गर्मी की स्थिति को देखते हुए रविवार को स्कूली छात्रों के लिए 25 अप्रैल से ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा की।

राज्य सरकार ने एक विज्ञप्ति में कहा कि सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी समेत सभी स्कूल 25 अप्रैल से बंद रहेंगे।

सरकार ने 22 अप्रैल से 24 अप्रैल तक स्कूलों में सुबह 6:30 बजे से पूर्वाह्न 10:30 बजे तक कक्षाएं संचालित करने की भी घोषणा की है।

इससे पहले, राज्य में भीषण गर्मी की स्थिति के चलते 18 से 20 अप्रैल तक तीन दिनों के लिए राज्य के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया था। राज्य में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चले जाने के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया था।

रविवार को अपराह्न 2:30 बजे तक राज्य के झारसुगुड़ा और क्योंझर शहरों में अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राज्य के छह अन्य स्थानों पर अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया है।

भाषा शफीक सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments