scorecardresearch
Wednesday, 9 October, 2024
होमदेशओडिशा सरकार ओयूटीआर के पुनरुद्धार पर 1,500 करोड़ रुपये खर्च करेगी

ओडिशा सरकार ओयूटीआर के पुनरुद्धार पर 1,500 करोड़ रुपये खर्च करेगी

Text Size:

भुवनेश्वर, 10 मई (भाषा) राज्य में तकनीकी शिक्षा का एक केंद्रीय मॉडल स्थापित करने के लिए, ओडिशा सरकार ने ओडिशा प्रौद्योगिकी और अनुसंधान विश्वविद्यालय (ओयूटीआर) भुवनेश्वर के पुनरुद्धार के लिए 1,500 करोड़ रुपये निवेश करने का निर्णय किया है। इसे पहले इंजीनियरिंग व प्रौद्योगिकी कॉलेज (साईटी) के नाम से जाना जाता था

मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मंगलवार को तीन साल में 1,500 करोड़ रुपये के निवेश के साथ इंजीनियरिंग संस्थान के पुनरुद्धार के लिए तैयार मास्टर प्लान को अनुमति दे दी, जिसमें से 1,000 करोड़ रुपये पहले वर्ष में खर्च किए जाएंगे।

इसमें कहा गया है कि राज्य आईआईटी की तर्ज पर ओयूटीआर का पुनर्विकास करना चाहता है। ओयूटीआर में विद्यार्थियों के प्रवेश करने की क्षमता को मौजूदा 4,600 से बढ़ाकर 10,000 कर दिया जाएगा।

पटनायक ने संस्थान में उपलब्ध बुनियादी ढांचे, प्रबंधन, शिक्षण सुविधाओं की समीक्षा की और अधिकारियों से इसे तकनीकी शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में अग्रणी संस्थानों में से एक के रूप में विकसित करने के लिए कहा।

आधिकारिक बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने शिक्षा और अनुसंधान की गुणवत्ता पर जोर दिया। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए नए युग की प्रौद्योगिकी के लिए नए पाठ्यक्रम खोले जाएंगे और मानव संसाधन विकास और अंतर-विभागीय अनुसंधान कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के लिए और अधिक उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किए जाएंगे। इसमें कहा गया है कि शिक्षण और शोध दोनों कार्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों के साथ साझेदारी में किए जाएंगे।

उद्यमियों के बीच स्टार्टअप संस्कृति को प्रोत्साहित करने और उनमें उद्यमशीलता की भावना विकसित करने के लिए विभिन्न प्रमुख उद्योगों के सहयोग से ओयूटीआर को भी विकसित किया जाएगा।

भाषा फाल्गुनी माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments