भुवनेश्वर, 18 मई (भाषा) ओडिशा में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 13 नए मामले सामने आए, जबकि पिछले एक पखवाड़े से राज्य में किसी मरीज की महामारी से मौत नहीं हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में कोविड-19 के 123 उपचाराधीन मरीज हैं, जबकि आठ मरीज संक्रमण मुक्त हो गए।
बुलेटिन के अनुसार, राज्य में दैनिक संक्रमण दर 0.09 प्रतिशत रही। पिछले 24 घंटे में संक्रमित पाए गए 13 लोगों में चार बच्चे शामिल हैं।
बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में मृतकों की संख्या 9,126 पर स्थिर रही क्योंकि पिछले 24 घंटे में किसी मरीज की मौत नहीं हुई।
बुलेटिन के अनुसार, नए मामलों के सामने आने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 12,88,327 हो गई है, जिसमें से 12,79,025 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
भाषा
फाल्गुनी दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.