scorecardresearch
Sunday, 16 June, 2024
होमदेशओडिशा को मोदी सरकार के साथ मिलकर काम करने के लिए एक ऊर्जावान सरकार की जरूरत है: जयशंकर

ओडिशा को मोदी सरकार के साथ मिलकर काम करने के लिए एक ऊर्जावान सरकार की जरूरत है: जयशंकर

Text Size:

भुवनेश्वर, चार मई (भाषा) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को कहा कि ओडिशा को एक ऊर्जावान और प्रतिबद्ध सरकार की जरूरत है जो केंद्र में नरेन्द्र मोदी सरकार के साथ मिलकर काम कर सके।

विदेश मंत्री ने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान आरोप लगाया कि प्राकृतिक और मानव संसाधनों से समृद्ध होने के बावजूद राज्य विकास में पिछड़ रहा है।

जयशंकर ने कहा, ”ओडिशा के पास जितने संसाधन हैं, उसकी तुलना में उसका विकास नहीं हुआ है। राज्य में विनिर्माण का बहुत विकास नहीं हुआ है। इसलिए, इसे एक ऊर्जावान और प्रतिबद्ध सरकार की जरूरत है जो केंद्र में मोदी सरकार के साथ एक भागीदार की तरह काम कर सके।”

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ओडिशा को सभी सहायता और धन मुहैया करा रही है। उन्होंने कहा, “राज्य ने प्रधानमंत्री किसान योजना जैसी केंद्रीय योजनाओं के कार्यान्वयन में ज्यादा प्रगति नहीं की है। राज्य ने आयुष्मान योजना लागू नहीं की है।”

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जब हाल ही में भारत की मेजबानी में हुए जी20 शिखर सम्मेलन में कोणार्क के पहिये को देखा गया तो ओडिशा की संस्कृति की पूरी दुनिया में प्रशंसा हुई।

भाषा प्रीति संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments