scorecardresearch
Sunday, 5 May, 2024
होमदेशऑस्ट्रेलियाई पत्रकार ने वीजा मुद्दे पर भारत छोड़ा

ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार ने वीजा मुद्दे पर भारत छोड़ा

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 अप्रैल (भाषा) ऑस्ट्रेलिया की एक पत्रकार ने मंगलवार को दावा किया कि भारत सरकार द्वारा उनके कार्य वीजा को आगे बढ़ाने से इनकार करने के बाद उन्हें भारत छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा।

उन्होंने बताया कि भारत सरकार ने यह कहते हुए कार्य वीजा बढ़ाने से इनकार किया था कि उनकी रिपोर्ट ‘सीमाओं का उल्लंघन’’ हैं।

ऑस्ट्रेलियाई ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन की दक्षिण एशिया ब्यूरो प्रमुख अवनी डायस ने बताया कि सिख अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या पर की गई रिपोर्टिंग पर भारत सरकार द्वारा आपत्ति जताने के बाद उन्हें लोकसभा चुनाव के दिन यानी 19 अप्रैल को भारत छोड़ना पड़ा था।

डायस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर की गई पोस्ट में कहा, ”पिछले सप्ताह मुझे अचानक भारत छोड़ना पड़ा। मोदी सरकार ने मुझसे यह कहते हुए कार्य वीजा को बढ़ाने ने इनकार कर दिया कि मेरे द्वारा की गई रिपोर्टिंग ‘सीमा लांघ गई’ थी।”

डायस ने कहा, ”हमें यह भी बताया गया कि भारतीय मंत्रालय के निर्देश के कारण मुझे चुनाव की रिपोर्टिंग करने की मान्यता भी नहीं मिलेगी। हम उस राष्ट्रीय चुनाव के मतदान के पहले दिन निकले जिसे मोदी ‘लोकतंत्र की जननी’ कहते हैं।

डायस पिछले ढाई साल से भारत में काम कर रही थीं।

उन्होंने बताया कि ऑस्ट्रेलियाई सरकार के हस्तक्षेप के बाद उनका वीज़ा दो महीने के लिए बढ़ा दिया गया। लेकिन डायस ने बताया कि उनकी उड़ान से 24 घंटे से भी कम समय पहले उन्हें यह जानकारी दी गई।

ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन ने बताया कि विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने डायस को इस फैसले के बारे में सूचित किया था, जिसमें उन्होंने कहा कि उनकी रिपोर्टिंग हदें पार कर गई थी।

एबीसी ने बताया कि यूट्यूब ने निज्जर हत्याकांड पर उनकी समाचार श्रृंखला ‘फॉरेन कॉरेस्पोंडेंट’ के एक एपिसोड की भारत में पहुंच भी रोक दी।

भाषा प्रीति नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments