नयी दिल्ली, 22 जुलाई (भाषा)दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न अस्पतालों में मानव बल /सुरक्षा मुहैया कराने वाली कंपनियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
संयुक्त पुलिस आयुक्त (भ्रष्टाचार निरोधक शाखा) मधुर वर्मा ने कहा,‘‘तय संख्या से कम कर्मियों की तैनाती, अयोग्य उम्मीदवारों की भर्ती, ईएसआई और भविष्य निधि के फर्जी दावे, नियोक्ताओं द्वारा रिश्वत की मांग और सरकारी धन के गबन के संबंध में कई शिकायतें प्राप्त हो रही हैं।’’
अधिकारी ने बताया कि सरकारी अधिकारी भी कथित तौर पर निजी एजेंसियों के साथ आपराधिक साजिश में संलिप्त हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में सुरक्षा कर्मी उपलब्ध कराने में सरकारी अधिकारियों की मिलीभगत से निजी मानवबल/सुरक्षा प्रदाता कंपनियों द्वारा विभिन्न कदाचार और सरकारी धन के गबन के संबंध में एसीबी को कई शिकायतें मिली हैं।’’
दिल्ली सरकार ने एक बयान में बताया कि स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज जब से मंत्री बने हैं, तब से मानवबल की आउटसोर्सिंग से संबंधित अधिकांश फाइलों पर लिखते रहे हैं कि अस्पतालों और अन्य स्थानों पर संविदा पर कर्मियों की नियुक्ति में घोर भ्रष्टाचार हुआ है।
भाषा
धीरज दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.