scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशएनएचपीसी की सुबनसिरी पनबिजली परियोजना और विलंबित, अगस्त में आंशिक रूप से शुरू होगी

एनएचपीसी की सुबनसिरी पनबिजली परियोजना और विलंबित, अगस्त में आंशिक रूप से शुरू होगी

Text Size:

गुवाहाटी, 21 मार्च (भाषा) असम विधानसभा को सोमवार को सूचित किया गया कि सार्वजनिक उपक्रम एनएचपीसी की 2,000 मेगावाट की सुबनसिरी पनबिजली परियोजना को अगस्त तक के लिए स्थगित कर दिया गया है, जब यह आंशिक रूप से परिचालन शुरू करेगी।

कंपनी ने पहले असम-अरुणाचल प्रदेश सीमा पर बनाई जा रही अपनी सबसे बड़ी परियोजना को चालू करने के लिए मार्च का लक्ष्य रखा था।

विधानसभा में कांग्रेस विधायक भरत चंद्र नारा के एक प्रश्न के लिखित उत्तर में, ऊर्जा मंत्री बिमल बोरा ने कहा कि परियोजना में 250-250 मेगावाट की आठ इकाइयां हैं। बोरा ने कहा, ‘‘अगस्त 2022 तक दो इकाइयों को चालू करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं। परियोजना अगस्त 2023 तक चालू होनी निर्धारित है।’’

दिसंबर 2020 में, एनएचपीसी ने कहा था कि सुबनसिरी लोअर हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट मार्च 2022 तक चालू हो जाएगा।

असम-अरुणाचल प्रदेश सीमा पर गेरुकामुख में सुबनसिरी नदी पर महत्वाकांक्षी परियोजना का निर्माण कार्य दिसंबर 2011 से 14 अक्टूबर, 2019 तक स्थानीय लोगों और कई समूहों द्वारा सुरक्षा और इसके प्रभाव के भय से विरोध के कारण रुका हुआ था

भाषा अमित उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments