scorecardresearch
Monday, 23 September, 2024
होमदेशएनएचआरसी ने सरकारी अस्पताल में दो नवजातों की मौत मामले में राजस्थान सरकार को नोटिस भेजा

एनएचआरसी ने सरकारी अस्पताल में दो नवजातों की मौत मामले में राजस्थान सरकार को नोटिस भेजा

Text Size:

नयी दिल्ली, 22 अप्रैल (भाषा) राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने अजमेर जिले के सरकारी अस्पताल में ‘वार्मर’ के अधिक गर्म होने से दो नवजातों की मौत मामले में राजस्थान सरकार को नोटिस जारी किया है।

आयोग ने राजस्थान के मुख्य सचिव को नोटिस जारी कर छह सप्ताह में विस्तृत रिपोर्ट तलब की है।

आयोग ने नोटिस में कहा है कि सरकार को निर्देश दिया जाता है कि वह नोटिस के जवाब में मामले की जांच की स्थिति रिपोर्ट, जिम्मेदार लोगों के खिलाफ की गई कार्रवाई और परिवार को दी गई राहत की जानकारी सलंग्न करे।

एनएचआरसी ने कहा कि उसने राजस्थान के अजमेर में राज्य सरकार द्वारा संचालित अमृत कौर अस्पताल में दो नवजातों की मौत को लेकर मीडिया में छपी खबर के आधार पर मामले का स्वत: संज्ञान लिया है।

भाषा धीरज पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments