नोएडा (उत्तर प्रदेश), 17 मई (भाषा) नोएडा के होजरी कॉम्पलेक्स के पास सफाई करने के लिए गटर में उतरे दो सफाई कर्मियों की जहरीली गैस की चपेट में आने से मंगलवार को मौत हो गई।
पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी ने बताया कि होजरी कॉम्पलेक्स में सोमवार की शाम सीवर की सफाई करने के लिए गटर में उतरा सोनू कुमार (30) जहरीली गैस की चपेट में आकर बेहोश हो गया।
उन्होंने बताया कि सोनू को बाहर निकालने के लिए दूसरा सफाई कर्मी श्याम बाबू (32) भी गटर में उतरा और वह भी जहरीली गैस की चपेट में आ गया।
मीडीया प्रभारी ने बताया कि सोनू और श्याम को वहां मौजूद तीसरे सफाई कर्मी ने बाहर निकाला और तत्काल दोनों को अस्पताल ले जाया गया।
उन्होंने बताया कि दोनों सफाई कर्मियों की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
भाषा सं मनीषा अर्पणा
अर्पणा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.